What
  • CCTV Dealer
  • Carpenter
  • Electrician
  • Painter
  • Plumber
  • Repairs
  • Thana
  • Tiles Mistri
Where

संछिप्त बिबरण:-

श्री विजय कुमार सिन्हा वर्तमान में उपमुख्यमंत्री(बिहार)और लखीसराय निर्वाचन क्षेत्र के विधायक है|वे बिहार विधान सभा के अध्यक्ष और श्रम संसाधन विभाग के मंत्री भी रह चुके हैं, उनका जन्म 5 जून 1967 को तिलकपुर, बिहार  में हुआ था उनके पिता का नाम शारदा रमन सिंह और माँ का नाम सुरमा देवी है |उन्होंने 1989 में पॉलिटेक्निक कॉलेज, बेगूसराय से सिविल इंजीनियरिंग की है|श्री सिन्हा 2010 से लगातार तीन बार निर्वाचन क्षेत्र  लखीसराय से विधायक  है| वे बिहार विधान सभा के अब तक के सबसे क्रांतिकारी अध्यक्ष थे जिन्होंने एक वक्ता के रूप में अपने पहले वर्ष में, सदन में 100% उत्तर दिए,इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ कि 100% सवालों के जवाब दिए गए। उन्होंने सदस्यों के लिए एक ऑनलाइन हेल्प डेस्क प्रणाली भी शुरू की। उनकी 5 संकल्प की पहल की शुरुआत भारत के माननीय राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद ने बिहार विधान सभा की 100वीं वर्षगांठ पर की थी।

उपलब्धियाँ एबं कार्य:-

  • जनकल्याण संवाद कार्यक्रम के तहत बिहार के विभिन्न क्षेत्र से आये लोगो कि समस्या का समाधान
  • विधानमंडल भवनों की आग से सुरक्षा लोकसभा कि तरह
  • लोकसभा एबं राज्यसभा की तरह देश के सभी विधान सभा सचिवालय को वित्तीय स्वायत्तता  दिए जाने संबंधी संकल्प पर विचार
  • विधानसभा में अभ्यावेदन एबं प्रोटोकॉल समिति का गठन
  • अपार्टमेंट संबंधी एक्ट में संशोधन का निर्देश
  • बीटीआरको को अन्तर्राष्ट्रीय मानचित्र पर लाने की दिशा में काम
  • विधायको के चिकित्सा विपत्रों के भुगतान कि प्रक्रिया का डिजिटाइजेशन
  • लखीसराय में 20 सड़कों के निर्माण के लिए डी.पी.आर बनाए जाने कि अनुशंसा
  • मानसून सत्र के दौरान संबंधित जिला समाहरणालय तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय में एक कमरा माननीय सदस्यों को उपलब्ध कराये जाने की आसन से घोषणा की
  • माननीय सदस्य को ऑनलाइन प्रश्न भेजने तथा जवाब देने के लिए हेल्प-डेस्क और ट्रेनिंग गाइड कि व्यवस्था
  • माननीय सदस्य के मेडिकल भुगतान की प्रक्रिया को सरल किया गया
  • माननीय सदस्यों द्धारा धारित एक से अधिक मोबाइल के बिल भुगतान करने का निर्णय लिया गया
  • माननीय सदस्यों के साथ आने वाले गार्ड /ड्राइवर आदि के लिए टॉयलेट,पेयजल तथा कैंटीन की व्यवस्था की गई
  • सचिवालय में कोरोना नियंत्रण कछ की स्थापना
  • बिहार विधानसभा में पहलीबार आईटी सेल का गठन किया गया
  • बिहार विधानमंडल परिसर के मुख्यद्धार पर आगंतुकों के लिए रिसेप्शनरूम का निर्माण कराया गया
  • सदन की कार्यवाही को जनोन्मुखी बनाने के लिए पहली बार यूट्यूब चैनल पर ऑनलाइन प्रसारित किया गया
  • 21.10.2021 को माननीय राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविद के द्धारा शताब्दी स्मृति स्तंभ का शिलान्यास
  • 5 सामाजिक संकल्पो का अभियान मुक्त युक्त और सम्मान कार्यक्रम से संबंधित पत्रिका मुद्रित करायी गयी
  • 17.02.21 को माननीय लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला के द्धारा बिहार विधान सभा कि त्रैमासिक पत्रिका “विधान प्रबोधिनी ” का लोकार्पण एबं बिहार विधान सभा टी.बी का उद्धघाटन किया गया

गैलरी:-

 

9 Reviews for Vijay Kumar Sinha

Gautam

1 Reviews

It was an awesome experience to meet

5/ 5

A very nice and decent person who helps anyone who visit him not like other politicians. Very honest and quick action taker with perfect vision for the development of Bihar.

Was this review ...?

Rate us and Write a Review

Your Rating for this listing

angry
crying
sleeping
smily
cool
Browse

Your review is recommended to be at least 140 characters long

Your request has been submitted successfully.