आवश्यक अपील :-
1. जब भी बैंक जाये और मोटी रकम लानी ,ले जानी हो तो थाना से सुरक्षा ले लें |
2. बैंक से पैसा निकाले तो झोला में या डिक्की में ना रख कर चलें ,साथ में किसी को रखें (डिक्की में पैसा रखें ही नहीं )
३.यदि आप बैंक से रुपया निकाले है आपकी मोटरसाइकिल पंचर हो गई तो समझे चोर द्वारा पंचर किया गया है और वह आपका पैसा लेकर भागेगा (होशियार )
4 . यदि आप बैंक से रुपया निकालते है और आपका वदन खुजलाने लगा कही गंदा लगा है तो होशियार आपका पैसा चोर लेकर भागने वाला है पैसा पर नज़र रखें |
5 . अपना मोटर साइकिल कहीं भी लगाएं चक्का में ताला जरूर लगाए ,उसपर नज़र रखें ,क्योंकि हैंडल लॉक किसी भी चाभी से खुल जाता है | चोर दो मिनट में आपकी बाइक लेकर चला जायेगा |
6. घर के बाहर रौशनी का इंतेज़ाम जरूर रखें आप चोर से सुरक्षित रहेंगे ,संभव हो तो कैमरा जरूर लगवाए |