संछिप्त बिबरण-
श्री सैयद शाहनवाज हुसैन 53 वर्षीय लोकसभा सांसद ,भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और वर्तमान में उधोग मंत्री (बिहार सरकार ) है| वह भाजपा से संसद के एकमात्र निर्वाचित मुस्लिम सदस्य हैं, और उन्हें उनका “मुस्लिम चेहरा” कहा जाता है। 1985-86 में, उन्होंने डिप्लोमा के लिए दिल्ली के एक इंजीनियरिंग संस्थान में दाखिला लिया।1991 में शाहनवाज भाजपा की युवा शाखा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल हुए। इसके बाद उन्होंने उमा भारती के लिए काम किया। कुछ के लिए, उनकी सफलता ने दिखाया कि जमीनी स्तर का एक मुस्लिम व्यक्ति भाजपा में शामिल हो सकता है।
उपलब्धियां एबं कार्य –
- वाल्मिकीनगर में माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में जिन 13 एजेंडों पर मुहर लगी उनमें बिहार में औद्योगिक निवेश के भी कुल 447.27 करोड़ के दो निवेश प्रस्तावों को मंजूरी मिली है।
- बरुन बेवरेज लिमिटेड को बरौनी, बेगुसराय में 278.85 करोड़ की लागत से कार्बोनेटेड सॉफ्ट ड्रिंक, जूस बेवरेज, फ्रूट जूस, पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर ईकाई की स्थापना के लिए कैबिनेट की मंजूरी मिली है तो बिहार डिस्टिलर्स एंड बॉटलर्स प्रा. लिमिटेड को 168.42 करोड़ की लागत से आरा सदर में इथेनॉल, एनिमल फीड और कोजेन पॉवरप्लांट की स्थापना के लिए मंजूरी मिली है।
- बिहार डिस्टिलर्स एंड बॉटलर्स प्रा. लिमिटेड की इथेनॉल उत्पादन की क्षमता – 400 केएल प्रतिदिन, एऩिमल फीड उत्पादन की क्षमता – 160 टीपीडी और कोजेन पॉवर प्लांट की क्षमता 10.6 मेगावाट होगी। दोनों इकाईयों की स्थापना से करीब 600 कुशल और अकुशल कामगारों को रोजगार मिलेगा।
- बिहार डिस्टिलर्स एंड बॉटलर्स प्रा. लिमिटेड मार्च 2022 से इथेनॉल और केटल फीड का उत्पादन शुरू कर सकता है तो बरुन बेवरेज लिमिटेड के द्वारा भी फरवरी-मार्च 2022 से उत्पादन शुरू किया जा सकता है ।
- बिहार में ज्यादा से ज्यादा रोजगार पैदा करने और राज्य में रोजगार सृजन को बढ़ावा देने वाली योजना ‘प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम’ के बेहतरीन क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए पटना में खादी ग्रामोद्योग आयोग ( KVIC) की कार्यशाला का शुभारंभ किया।
- 10 dec आज भागलपुर के रेशम भवन में आयोजित कार्यक्रम में भागलपुर और बांका के कुल 352 बुनकरों को 35.20 लाख की रकम कार्यशील पूंजी के रूप में वितरित की|
- मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत 16000 लाभार्थियों के चयन|
Gallery:-